Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेटा ही निकला मां का कातिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

murder

murder

बलरामपुर। जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम रघवापुर में बीते दिनों मिली महिला के शव मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। घटना में पुत्र ही मां का कातिल निकला है। पुलिस की पूछताछ में हत्या (Murder) की बात पुत्र ने स्वीकार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली देहात में बीती 04 अगस्त 2022 को प्रेम नारायण गिरी ने तहरीर दी। बताया कि उनकी पत्नी प्रेमा देवी का शव ग्राम रघवापुर के पास गन्ने के खेत में मिला है। तहरीर में बताया गया कि गांव के ही बैजनाथ आदि से उनकी जमीनी विवाद को लेकर मुकदमेबाजी रही है। जिसकी रंजिश में बैजनाथ गिरी, भगवती गिरी, लवकुश तथा संजय ने पत्नी की हत्या (Murder) कर दी गई है। मामले में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस घटना की छानबीन में जुटी गई।

विवेचना के दौरान पूछताछ से प्रकाश में आया कि मृतका प्रेमा देवी 03 अगस्त 2022 को दोपहर 02:00 बजे से लापता थी तथा घरवालों द्वारा पुलिस को अगले दिन सूचना दी गई। परिजनों ने जिन पर हत्या (Murder) का आरोप लगाया गया उनके कार्यस्थल तथा कॉल डिटेल रिकॉर्ड से प्राप्त लोकेशन से घटनास्थल के आसपास पता नहीं पाया गया।

कड़ाई से पूछताछ करने में यह प्रकाश में आया कि मृतका प्रेमा देवी अपने पुत्र नंदलाल के कोई संतान न होने पर अक्सर उलाहना देते थी तथा ”निरबंसिया” इत्यादि कहती थी। वहीं इसको लेकर आये दिन कहासुनी होती थी। 03 अगस्त को मां और बेटे में दूध खराब होने को लेकर कहासुनी हुई तथा दिन में घटनास्थल के पास भी कुछ बहस हुई थी। जिसका समर्थन परिवारीजनों तथा चश्मदीद साक्षी द्वारा किया गया।

पुलिस ने पुत्र नंदलाल (35) को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की जिस पर उसने मां की हत्या की बात कबूल कर ली। बताया कि उसने गुस्से में लाठी से मां को मारा जिससे गन्ने के खेत की मेड़ पर ही उनकी मृत्यु हो गई। यह घटना उसने परिवारीजनों से भी छुपाई तथा अगले दिन शव मिलने पर उसके पिता द्वारा विपक्षियों के विरुद्ध हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया गया। अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल बांस का डंडा भी बरामद करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version