Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मंदिरा की आँखों में दिखा राज के जाने का दुःख

The sorrow of Raj's departure was seen in the eyes of Mandira

The sorrow of Raj's departure was seen in the eyes of Mandira

बॉलीवुड में अपनी फिटनेस के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति और स्टंट डायरेक्टर राज कौशल के निधन से पूरे परिवार और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, राज की मौत हार्ट अटैक से हुई है। बता दे जब राज को हार्ट अटैक आया, तब वो अपने घर पर ही थे। बता दे अस्पताल से लेकर पति के अंतिम संस्कार के लिए ले जाते वक्त तक मंदिरा साथ दिखाई दी, लेकिन उनका दर्द उनकी आंखों में साफ देखा गया।

दरअसल राज के अंतिम संस्कार की कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें मंदिरा रोती हुई दिख रही हैं।  अस्पताल के बाहर पति के डेड बॉडी को देखकर मंदिरा खुद को संभाल नहीं पाईं और अपने करीब दोस्त रोनित रॉय से लिपटकर रोने लगी, हालांकि खुद को संभालते हुए उन्होंने फिर राज के अंतिम संस्कार के रिवाज में शामिल हो गईं।

राज कौशल के निधन पर बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में, निर्माता को दी श्रद्धांजलि

मास्क लगाए मंदिरा बार-बार अपने आप को संभालने की कोशिश करती देखी गई लेकिन मंद‍िरा की आंखें उनका दर्द बयां कर थीं। विरल भयानी द्वारा शेयर किये गए इस फोटो में आप देख सकते हैं कि रोनित रॉय रोती हुई मंदिरा बेदी को संभालते दिख रहे हैं। राज के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड के सितारे अस्पताल के बाहर स्पॉट किये गये।

 

Exit mobile version