यूपी के कानपुर में मंगलवार आधी रात गांव के बाहर बने खंडहर से एक बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। रास्ते से गुजर रहे गांव वालों ने जब बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो गांव जाकर और ग्रामीणों को इकट्ठा किया। ग्रामीण हिम्मत जुटाकर खंडहर में पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गए। एक बच्चे को बुरी तरह से पीटकर खंभे से बांधा गया था। बच्चा डर की वजह से सहमा हुआ था और बेहोशी की हालत में था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को मुक्त कराया। पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है।
कानपुर ककवन थाना क्षेत्र स्थित फत्तेपुर गांव में एक 12 वर्षीय बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। गांव में रहने वाले रामप्रकाश राठौर का बेटा रमन मंगलवार को अपने दोस्त कमल किशोर के साथ जामुन तोड़ने के लिए गया था। रमन और कमल किशोर पत्थर मार कर जामुन तोड़ रहे थे। इसी दौरान रमन ने पत्थर फेंका तो कमल किशोर के सिर पर जा लगा। जिससे कमल किशारे का सिर फट गया और खून बहने लगा।
भारतीय सेना में महिला सैन्य पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन शुरू
जब इसकी जानकारी कमल किशोर के पिता राजू को हुई तो फौरन उसे डॉक्टर के पास ले गए। इसके बाद राजू ने रमन के घर पर जाकर गाली-गलौज की थी, बदला लेने की धमकी दी थी। मंगलवार रात राजू ने रमन को दबोच लिया और उसे खेतों के रास्ते से घसीटते हुए खंडहर में ले गया। राजू ने रमन को पहले बेहरमी से पीटा, इसके बाद उसे खंभे से बांधकर छोड़ दिया। दूसरी तरफ रमन के परिजन उसकी तलाश में जुटे रहे।
मंगलवार देर रात कुछ ग्रामीण रास्ते से गुजर रहे थे, तभी उन्हे बच्चे के रोने की अवाज सुनाई पड़ी। ग्रामीणों ने कुछ गांव वालों को इकट्ठा कर खंडहर में जाकर देखा तो बच्चा बेहोशी की हालत में बंधा हुआ था। उसके शरीर में चोटों के निशान थे। बच्चा इतना डरा हुआ था कि कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था। पुलिस ने उसे उपचार के लिए भर्ती कराया है