कन्नौज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार को कहा कि गुंडागर्दी करने वालों को जनता ने 2017 में ही नकार दिया था और पिछले पॉंच वर्षोें में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने उन्हे सही जगह पहुंचा दिया है।
योगी (CM Yogi) ने भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि प्रदेश की जनता शांति और भयमुक्त वातावरण में रहना चाहती है और इसके लिए पुनः भाजपा की सरकार बनाने के लिए तैयार है। समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमला बोलते हुये उन्होने कहा कि खुद को जनता का हितैषी मानने बाले कोरोना काल में जब लोग बीमार थे तब वे कहां थे, तब भाजपा के लोग उनकी मदद को आये थे। सपा की सरकार में कर्फ्यू लगता था, लेकिन अब धूम-धड़ाके से कांवड़ यात्रा निकलती है। ये है अंतर सपा और भाजपा की सरकार में।
उन्होने कहा कि सपा की सरकार में बीमारी से ज्यादा मौतें तो भूख से होतीं थीं, उनके ही पेट नहीं भरते थे। उन लोगों की पूरा प्रदेश खाने के बाद भी पेट की भूख शांत नहीं हुई। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर उन्होने कहा कि बम मारने वाले प्रदेश ही नहीं देश छोड़कर दूसरे देश को चले गए। सपा की सरकार युवाओं को तमंचा देती थी, लेकिन हमने युवाओं को पुलिस व सेना में भर्ती करके देश की सेवा में लगा रहे हैं।
हमने विकास किया, सपा सरकार ने भ्रष्टाचार किया : सीएम योगी
योगी ने कहा कि सपा सरकार बनी तो सबसे पहले आतंकवाद के मुकदमे वापस लिए जबकि हमने किसानों का ऋण माफ किया, किसान सम्मान निधि दी। समाजवादी पार्टी सरकार में सबका साथ और परिवार का विकास होता था।
समाजवादी इत्र ने कन्नौज के इत्र को बदनाम कर दिया,जबकि यहां की पहचान इत्र से पूरे विश्व में होती है । जिस दिन समाजवादी इत्र लांच हुआ था उसी दिन यह संदेह हो गया था कि ये लोग इत्र के जरिए अपना भ्रष्टाचार छिपाना चाहते हैं और यह संदेह सच भी साबित हुआ।
आस्था को मिला सम्मान, देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से अग्रसर यूपी : सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में एक करोड़ युवाओं को टेबलेट मोबाइल दिए गए हैं। दस मार्च के बाद अगली सरकार में भी हम 2 करोड़ युवाओं को टेबलेट देंगे। सपा सरकार ने वृद्धजनों विधवाओं दिव्यांगों की पेंशन बंद कर दी थी लेकिन हम एक करोड़ लोगों को पेंशन दे रहे हैं और उनके खाते में धन जा रहा है। एक तरफ भाजपा की सरकार डबल इंजन की सरकार है, जिससे किसानों युवाओं के चेहरे पर खुशहाली आई है। दूसरी तरफ परिवारवादी वंशवादी परिवार है, जिसमें गुंडागर्दी अराजकता अव्यवस्था फैलाई। हमने यूपी की पहचान विकास सुरक्षा के रूप में बनाई है।
योगी आदित्यनाथ ने कन्नौजवासियों से जीत का आशीर्वाद मांगते हुए कन्नौज सदर से उम्मीदवार असीम अरूण, तिर्वा उम्मीदवार कैलाश राजपूत व छिबरामऊ से उम्मीदवार अर्चना पाण्डेय के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मंत्र पर सांसद सुब्रत पाठक, जिला प्रभारी मुखलाल पाल, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत समेत अन्य मौजूद रहे।