उत्तर प्रदेश में जौनपुर के केराकत इलाके के थानागद्दी क्षेत्र के गोबरा व उससे सटे भीतरी गांव में सोमवार की शाम से आतंक का पर्याय बने लकड़बग्घे ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता नीरज पहलवान समेत दो लोगों को घायल कर भैंस के बच्चे को मार डाला।
पकड़ने में नाकाम होने पर वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने घेराबंदी कर लकड़बग्घे को पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस के अनुसार सोमवार की शाम गोबरा गांव में लकड़बग्घा दिखाई पड़ने पर ग्रामीण बुरी तरह से डर गए। ग्राम प्रधान इंद्रावती देवी ने गांव वालों को सतर्क कर दिया।
साइड न देने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, घायल की हालत गंभीर
डरे-सहमे ग्रामीणों ने अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर बांधने के साथ ही बच्चों को घर से निकलने से मना कर दिया। गांव भीतरी में भी वही लकड़बग्घा दिख गया।
वन विभाग की टीम ने रात में ही गांव में डेरा डाल दिया। रात में लकड़बग्घा नहीं दिखा। लकड़बग्घे ने मार्निंग वाक पर निकले केराकत विधानसभा क्षेत्र इकाई के सपा अध्यक्ष नीरज पहलवान और अपने खेत में काम कर रहे मनोज सिंह को हमलाकर घायल कर दिया। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत में भर्ती कराया गया। इसी दौरान लकड़बग्घे ने भैंस के बच्चे को मार डाला। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर उसे लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला।