नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona) एकबार फिर रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। पिछले एक हफ्ते में ही कोरोना के मामले दोगुना हो गए हैं। देश में 12 ऐसे राज्य हैं जहां पर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसमें राजधानी दिल्ली, यूपी के कुछ शहर भी शामिल हैं। फिलहाल भारत में संक्रमण दर 0.84 फीसदी पर है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 16 हजार 522 हो चुकी है।
देश में कोरोना के मामले किस तरह बढ़ रहे हैं, उसका अंदाजा एक आंकड़े से लगा सकते हैं। 18 से 24 अप्रैल के बीच 15,700 नए कोरोना केस सामने आए, वहीं इससे पहले हफ्ते 8050 नए कोरोना मामले ही मिले थे। यह 95 फीसदी का उछाल है जो चिंता बढ़ाता है। यह दूसरा हफ्ता है जब कोरोना के नए केस बढ़े हैं। इससे पहले 11 हफ्तों तक कोरोना केसों में गिरावट देखी जा रही थी।
कोरोना के केसों में आए इस उछाल की वजह ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट है या फिर इम्यूनिटी में आई कमी यह अबतक साफ नहीं है। हालांकि, अबतक राहत की बात यह है कि मौत के नंबर्स में बड़ा उछाल नहीं आया है।
12 राज्यों में केस बढ़ रहे
अबतक दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश में कोरोना के केस डरा रहे थे। लेकिन बीते हफ्ते 9 अन्य राज्यों ने चौथी लहर का खौफ पैदा कर दिया है। इसमें केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल, राजस्थान, पंजाब, तेलंगाना, मिजोरम शामिल है।
आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीते हफ्ते केस 48 फीसदी, कर्नाटक में 71 फीसदी, तमिलनाडु में 62 फीसदी, बंगाल में 66 फीसदी, तेलंगाना में 24 फीसदी, राजस्थान में 57 फीसदी ज्यादा दर्ज हुए हैं।
ला मार्टिनियर में कोरोना की एंट्री, दो दिन के लिए स्कूल बंद
ये 12 राज्य जहां चिंता बढ़ा रहे हैं, वहीं 8 राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ऐसे भी हैं जहां फिलहाल हफ्ते में 100-100 केस ही आ रहे हैं जो राहत की बात है।
देश में आज फिर ढाई हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,541 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 30 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इससे पहले रविवार को 2593 केस सामने आए थे।
दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में आए 1083 नए केस
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,02,115 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,50,19,817 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
बढ़ते कोरोना केस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (27 अप्रैल) को मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करने वाले हैं। इस बैठक में संक्रमण पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण एक प्रेजेंटेशन भी देंगे।