Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी के इस जिले में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, लागू हुआ धारा-163

Corona

Corona

देश में कोरोना (Corona) वायरस की रफ्तार धीरे-धीरे डराने वाली होती जा रही है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 5 पार कर गई है। देश की राजधानी दिल्ली में भी संक्रमण के मामले आ रहे हैं। दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में  कोरोना (Corona) वायरस लोगों की चिंता बढ़ा रहा है। पिछले 24 घंटे में 32 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिले में कुल मरीजों की संख्या 190 हो गई है। एक संक्रमित की मौत भी हो चुकी है।

कोरोना (Corona) की रफ्तार को देखते हुए जिले में बीएनएस की धारा-163 लगाई गई है, जो कि 7 जून से 9 जून तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन नहीं हो सकेगा। किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा। बिना अनुमति के 5 या उससे अधिक लोग एक साथ एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 5 हजार के पार हो गई है। इसमें केरल सबसे अधिक प्रभावित है। इसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और फिर दिल्ली है। बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 के लिए सुविधा-स्तर की तैयारियों की जांच के लिए मॉक ड्रिल की जा रही है। सभी राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की उपलब्धता तय करने का निर्देश दिया गया है।

पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत

फिलहाल देश में 5 हजार 364 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत भी हुई है। ज्यादातर मामलों में संक्रमितों का घर पर ही इलाज चल रहा है।

आज की ही रात पाकिस्तान में कयामत बरसी थी: पीएम मोदी

इस साल जनवरी से अब तक कुल 55 मौतें हो चुकी हैं। बता करें नोएडा की तो जिले में बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

Exit mobile version