बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौके पर मौत हो गई। जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
यह हादसा शनिवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे नौगांवा सादात थानाक्षेत्र में मुरादाबाद-बिजनौर रोड पर हुआ। जनपद बिजनौर के शिवाला कलां थानाक्षेत्र के गांव खैर निवासी किसान शीशपाल सिंह काजीपुरा गांव निवासी होरी सिंह के साथ नसीरपुर गांव आए थे।
रात्रि में करीब साढ़े ग्यारह बजे दोनों बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। अभी उनकी बाइक मुरादाबाद-बिजनौर रोड स्थित कुमखिया चौकी के नजदीक पहुंची थी। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
हैवान पति ने पत्नी और बेटी की किया आग हवाले, महिला की मौत
हादसे में शीशपाल सिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि होरी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आरोपी चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल होरी सिंह को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में मृतक के बेटे कपिल कुमार की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।