जिले में कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सोमवार देर रात गाजियाबाद के एसएसपी सादी वर्दी में गश्त पर निकले। इस दौरान कई थानों का निरीक्षण किया। रात में सड़कों पर निकले लोगों से पूछताछ की।
गश्त के दौरान सिहानी गेट थाना प्रभारी द्वारा काम में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की।
गाजियाबाद के डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था और नाइट कर्फ्यू का पूर्णतः पालन कराने के लिए की गई पुलिस व्यवस्था का निरीक्षण किये जाने के लिए निकले।
राज कुंद्रा की नहीं मिली राहत, कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
इस दौरान सबसे पहले सिहानी गेट थाने पहुंचे। थाना प्रभारी सिहानीगेट कृष्ण गोपाल शर्मा को कर्त्तव्य में शिथिलता पाए जाने और क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू का सही तरीके से पालन न कराए जाने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।
इसके बाद कौशाम्बी, साहिबाबाद व इंदिरापुरम थाने क्षेत्र में भ्रमण किया गया तथा रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस को शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्णत: पालन कराने का निर्देश दिया।