बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक साल हो आया है लेकिन आज भी उन्हें कोई भूल नहीं पाया हैं। बीते साल 14 जून को निधन हो गया था। उनका शव बांद्रा स्थिति उनके घर में मिला था। सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत ने हर किसी को चौंका दिया था। आज उनकी पुण्यतिथि के दिन फैंस और दोस्त उन्हें याद कर रहे हैं। साथ ही दिवंगत अभिनेता के लिए भावुक पोस्ट भी साझा कर रहे हैं। इस मौके पर एक्टर को याद करते हुए सोशल मीडिया पर सैकड़ों पोस्ट्स देखने को मिले हैं जिसमें फैंस उनकी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करके उनके प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए उन्हें याद कर रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर तमाम मनोरंजन जगत के लोग आज सुशांत को याद कर रहे हैं।
बुजुर्गों का सहारा बन रही योगी सरकार की PM मोदी ने की तारीफ
इतना ही नहीं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से भी कई सारे कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए सुशांत के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इमोशनल पोस्ट किया है। बता दे खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी (Kajal Raghwani), पूनम दुबे (Poonam Dubey) समेत अन्य कई कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए सुशांत के लिए मैसेज पोस्ट किया है।