नई दिल्ली। आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। इंडेक्स सेंसेक्स 555.15 अंकों (0.93 फीसदी) की गिरावट के साथ 59,189.73 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 176.30 अंक (0.99 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,646.00 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,282.89 अंक या 2.13 फीसदी नीचे आया।
वैश्विक शेयर बाजार
अमेरिका के शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। डाउ जोंस 0.94 फीसदी चढ़कर 34,314 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 14,433 पर और एस एंड पी 500 1.05 फीसदी चढ़कर 4,345 पर बंद हुआ था।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद ओएनजीसी, टाटा कंज्यूमर, यूपीएल, ब्रिटानिया और एचडीएफसी बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इंडसइंड बैंक, एसबीआई लाइफ, हिंडाल्को, सिप्ला, टाटा स्टील और जेएसड्ब्ल्यू स्टील के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
कैबिनेट ने दी PM मित्र योजना को मंजूरी, 7 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें मीडिया, आईटी, फाइनेंस सर्विस, बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी और एफएमसीजी शामिल हैं।
शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 88.86 अंक या 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 59,833.74 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 47.20 अंकों (0.26 फीसदी) की तेजी के साथ 17,869.50 के स्तर पर खुला था।