Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शुरुआत में लुढ़का शेयर बाजार, 754 अंक तक गिरा सेंसेक्स

Share Market

share market

घरेलू शेयर बाजार ने सप्ताह की शुरुआत कमजोरी के साथ की है। आज शेयर बाजार में बंगाल विधानसभा चुनाव परिणामों की वजह से पहले से ही मानसिक दबाव बना हुआ था, जिसके कारण बीएसीई के सेंसेक्स ने 426.35 अंक का गोता लगाकर 48356.01 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।

इसी तरह एनएसई के निफ्टी भी 150.05 अंक गिरकर 14481.05 अंक के स्तर पर खुला।

बाजार पर दबाव इतना ज्यादा था कि कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स 754.29 अंक खिसक कर 48028.07 अंक के स्तर पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी ने भी 214.85 अंकों की नरमी दिखाते हुए 14416.25 अंक के स्तर को छू लिया।

पेट्रोल-डीजल के कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, फटाफट चेक करें आज के रेट

हालांकि इस तेज गिरावट के बाद हुई तेज खरीद के कारण साढ़े नौ बजे तक सेंसेक्स सुधरकर 48422.94 अंक के स्तर पर और निफ्टी सुधरकर 14531.55 अंक के स्तर पर पहुंचकर कारोबार करने लगा।

हालांकि अभी भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में ही कारोबार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आज बाजार में तेज उतार चढ़ाव हो सकता है।

Exit mobile version