Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, सेंसेक्स 934 और निफ्टी 287 अंक गिरा

Share Market

share market

वैश्विक स्तर पर हो रही उथल-पुथल तथा घरेलू स्तर पर कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के कारण शेयर बाजार पर दबाव बना रहा जिसके कारण बीते सप्ताह शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 934 अंक लुढ़क कर पचास हजार से नीचे आते हुए 49,858.24 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 287 अंकों की गिरावट के साथ 14,744 अंक पर रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सप्ताह के मुकाबले 532 अंकों की भारी गिरावट के साथ 20,044.50 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 739 अंक लुढ़क कर 20,470.54 अंकों पर बंद हुआ। इससे पिछले दो सप्ताहों में शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी।

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 582.03अरब डॉलर पर पहुंचा

विश्लेषकों का कहना है कि अगले सप्ताह बाजार में अधिक उतार चढ़ाव की उम्मीद नहीं है लेकिन छोटे निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है। विदेशी निवेशक बिकवाली कर सकते हैं जिससे सप्ताह में एक दिन गिरावट देखी जा सकती है।

इस दौरान शेयर बाजार में शुरूआती चार दिनों के दौरान भारी गिरावट दर्ज की गई लेकिन सप्ताहांत यानी शुकवार को पावर यूटिलिटी एनर्जी एफएमसीजी धातु एवं तेल और गैस समूह में हुई लिवाली के बल पर शुरुआती गिरावट से उभरते हुए घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 641.72 अंक बढ़कर 49858. 24 अंक पर और निफ्टी 186.15 उछल कर 14744 अंक पर बंद हुआ

Exit mobile version