भारतीय शेयर बाजार ने आज कारोबार की फ्लैट शुरुआत करने के बाद दिन के पहले सत्र के कारोबार में शानदार तेजी का रुख दिखाया है। बाजार में हो रही चौतरफा बिकवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लगातार कुलांचे भरते हुए आगे की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। शुरुआती 1 घंटा के कारोबार में ही सेंसेक्स में 700 अंक से अधिक और निफ्टी में 200 अंक से अधिक की उछाल आ चुकी है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 11.50 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 57,272.08 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही तेजड़ियों ने बाजार पर कब्जा कर लिया, जिसके कारण कारोबार की शुरुआत से ही लगातार खरीदारी का जोर बन गया। शुरुआती 20 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स करीब 655 अंक की मजबूती के साथ 57,915.30 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में कुछ बिकवाली भी शुरू हुई, जिसके कारण सेंसेक्स की तेज रफ्तार पर ब्रेक लगता हुआ नजर आया।
शानदार तेजी के बाद बाजार में मामूली बिकवाली भी शुरू होगई। लेकिन ओवरऑल बाजार में तेजी बनी रही। खरीदारी के सपोर्ट से शुरुआती आधे घंटे का कारोबार होने के बाद ही सेंसेक्स 687.79 अंक की मजबूती के साथ 57948.37 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद हुई बिकवाली ने सेंसेक्स को इस स्तर से मामूली तौर पर नीचे धकेला, लेकिन लिवालों ने ऐक्टिव होकर तुरंत ही तेजी ला दी और सेंसेक्स में में तेजी लाकर इस सूचकांक को 700 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 58 हजार अंक के दायरे में 58,019.58 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया। हालांकि इस स्तर पर हुई बिकवाली ने सेंसेक्स को एक बार फिर 58 हजार अंक के दायरे से नीचे धकेल दिया। शुरुआती खरीद बिक्री के बीच 1 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 704.93 अंक की मजबूती के साथ 57965.51 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के विपरीत निफ्टी ने आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ की। निफ्टी आज 2.80 अंक की गिरावट के साथ 17,051.15 अंक के स्तर पर खुला। लेकिन ये कमजोरी भी कारोबार शुरू होते ही तेजी में बदल गई। कारोबार की शुरुआत में ही तेजड़ियों के बाजार पर हावी हो जाने के कारण निफ्टी को भी पर लग गए और ये सूचकांक तेजी से ऊपर की ओर चल पड़ा। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी 200.10 अंक की मजबूती के साथ 17,254.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
इस स्तर पर पहुंचने के बाद निफ्टी के आगे बढ़ने की एकतरफा तेज रफ्तार पर ब्रेक लगा, क्योंकि बाजार में खरीदारी के साथ ही बिकवाली भी शुरू हो गई। बिकवाली शुरू होने के बावजूद बाजार में खरीदारी का जोर लगातार बना रहा, जिसके कारण निफ्टी सुबह 10 बजे के करीब 225.10 अंक की छलांग के साथ 17,279.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर हुई बिकवाली ने निफ्टी को थोड़ा नीचे भी धकेल दिया, जिसकी वजह से शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 211.25 अंक की मजबूती के साथ 17,265.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
अभी तक के कारोबार में निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 46 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में 4 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 28 शेयरों में तेजी का और 2 शेयरों में गिरावट का रुख नजर आ रहा है।
ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर CM योगी ने सख्त, कहा- विदेशों से आने वालों की पड़ताल हो
आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच मिलीजुली शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 133.82 अंक की बढ़त और 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,394.40 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 1.19 प्रतिशत की मंदी और 203.20 अंक की फिसलन के साथ 16,850.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 153.43 अंक की बढ़त के साथ 57,260.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 27.50 अंक की तेजी के साथ 17,053.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।