वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार की उम्मीद में घरेलू शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुले।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 143.45 अंक की मजबूती के साथ 52,995.72 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 53,024.70 अंक तक चढ़ गया। सोमवार को यह 52,852.98 अंक पर बंद हुआ था। खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 87.90 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,940.17 अंक पर था।
एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक जैसी कंपनियों में लिवाली रही जबकि एक्सिस बैंक, एचडीएफसी और इंफोसिस के शेयरों में बिकवाली हावी रही।
लगातार 10वें दिन स्थिर रहे पेट्रोल के दाम, जानें डीजल की कीमत बढ़ी या घटी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26.05 अंक चढ़कर 15,860.50 अंक पर खुला और 15,881.55 अंक तक मजबूत हुआ। पिछले कारोबारी दिवस यह 15,824.45 अंक पर बंद हुआ था। खबर लिखे जाते समय निफ्टी 33.50 अंक यानी 0.21 फीसदी ऊपर 15,857.95 अंक पर था।
अमेरिकी शेयर बाजारों में सोमवार को रही तेजी का असर भी आज घरेलू शेयर बाजारों पर दिखा।