गुरुवार को शेयर बाजार में आई तेजी के बाद आज सप्ताह के पांचवे और आखिरी कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख बने रहने के आसार हैं।
आज शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 0.34 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 178.16 अंक की मजबूती के साथ 52 हजार,877.16 अंक के स्तर से अपना कारोबार शुरू किया है।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 48.90 अंक की उछाल के साथ 15 हजार,839.35 अंक के स्तर पर खुला है। इसके पहले गुरुवार को सेंसेक्स 52 हजार,699 अंक के स्तर पर और निफ्टी 15 हजार,790.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
एक दिन में बिक गईं इस अखबार की 10 लाख प्रतियां, जानें पूरा मामला
आज शेयर बाजार के प्री-ओपनिंग सेशन में तेजड़ियों के हावी होने के संकेत मिले। शेयरों की तेज मांग के कारण प्री ओपनिंग सेशन में बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान 199.40 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 52 हजार,898.40 के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं निफ्टी 23.05 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 15 हजार,813.50 के स्तर पर पहुंच गया था।