Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी भी लुड़के

Share Market

share market

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार आज लगातार चौथे दिन जोरदार गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। आज शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने 781.61 अंक तक का गोता लगा दिया था। हालांकि उसके बाद शेयर बाजार में हुई खरीदारी के कारण स्थिति में कुछ सुधार जरूर हुआ, लेकिन बाजार अभी भी लगातार बिकवाली के दबाव में बना हुआ है और लाल निशान में ही कारोबार कर रहा है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 425.25 अंक की गिरावट के साथ 59,039.37 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में जोरदार बिकवाली शुरू हो गई। जिसके कारण शुरुआती 15 मिनट में ही सेंसेक्स 781.61 अंक की गिरावट के साथ 58,683.01 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचते ही बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए और चौतरफा लिवाली शुरू करके बाजार को सपोर्ट करना शुरू कर दिया।

खरीदारी के इस सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 470 अंक से अधिक की रिकवरी करके 59,159.45 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद एक बार फिर बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 418.77 अंक की कमजोरी के साथ 59,045.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 143.30 अंक की गिरावट के साथ 17,613.70 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआत के 15 मिनट के कारोबार में ही बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी 231.65 अंक का गोता लगाकर 17,525.35 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस तेज गिरावट के बाद खरीदारों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया।

खरीदारों की ओर से हुई चौतरफा लिवाली ने अगले 30 मिनट में ही निफ्टी को 17,680.10 अंक के स्तर तक पहुंचा दिया। हालांकि इसके बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दौर शुरू हो गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक नीचे की ओर लुढ़कने लगा। बिकवाली के दबाव की वजह से शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 139.35 अंक की गिरावट के साथ 17,617.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ ही कारोबार की शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स प्री ओपनिंग सेशन में 225.32 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,239.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 129.60 अंक की कमजोरी यानी 0.73 प्रतिशत टूटकर 17,627.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

NEET UG काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 634.20 अंक की गिरावट के साथ 59,464.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 181.40 अंक का गोता लगाकर 17,757 अंक के स्तर पर अपने कारोबार का अंत किया था।

Exit mobile version