लगातार दो दिनों की तेजी के बाद आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार मजबूती के नए रिकॉर्ड बनाने के बाद लगातार आगे बढ़ रहा है। आज भी शेयर बाजार में जबरदस्त पॉजिटिव सेंटिमेंट्स बने रहने के आसार दिख रहे हैं, जिसका असर शेयर बाजार की लगातार तेजी के रूप में नजर आ रहा है।
आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत ही ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड के साथ की। सेंसेक्स आज 247.86 अंक की तेजी के साथ पहली बार 54 हजार का स्तर पार कर तेजी का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 54,071.22 अंक के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 64.50 अंक की उछाल के साथ 16,195.25 अंक के स्तर पर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाकर आज के कारोबार की शुरुआत की।
आज भी नहीं हुआ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव, चेक कर लें अपने शहर के रेट
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी ने मजबूती दिखाते हुए न केवल ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया था, बल्कि क्लोजिंग का भी अभी तक के सर्वोच्च स्तर का रिकॉर्ड बनाया था। जबरदस्त लिवाली के कारण बीएसई का सेंसेक्स 872.73 अंक की तेजी के साथ 53,823.36 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 245.60 अंक चढ़कर 16,130.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
आज प्री-ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी। सेंसेक्स 173.45 अंक की मजबूती के साथ 0.32 फीसदी उछलकर 53,996.81 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.14 फीसदी की उछाल के साथ 22.70 अंक चढ़ कर 16,153.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
पहलवानों ने किया कमाल, रवि दहिया और दीपक पुनिया पहुंचे सेमीफाइनल में
लगातार हो रही खरीदारी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं। अभी निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान में और 12 शेयर गिरकर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती 45 मिनट के कारोबार के बाद सेंसेक्स सुबह 10 बजे 468.41 अंक की मजबूती के साथ 54,291.77 अंक के स्तर पर और निफ्टी 126.95 अंक उछल कर 16,257.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।