Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मजबूती के साथ खुला शेयर बाज़ार, सेंसेक्स ने लगाई ऊंची छलांग

Share Market

share market

वैश्विक बाजार के मिश्रित रुख के बावजूद घरेलू स्तर पर लगभग सभी समूहों में हुयी चौतरफा लिवाली के बल पर बीते सप्ताह शेयर बाजार नये शिखर पर पहुंच गया और अगले सप्ताह भी बाजार में तेजी बने रहने की उम्मीद की जा रही है लेकिन छोटे निवेशकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी है क्योंकि जिस शिखर पर बाजार अभी है उसमें करेक्शन की तीव्र आशंका है।

समीक्षाधीन अवधि में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 56100 अंक के स्तर को पार कर बंद होने में सफल रहा। सेंसेक्स 795.40 अंकों की बढ़त के साथ 56124.72 अंक पर बंद हुआ जो अब तक के इसके बंद होने का सबसे उच्चतम स्तर है। इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की निफ्टी भी 16700 अंक के स्तर के पार बंद हुई। सप्ताह के अंत में यह 254.70 अंकों की बढ़त के साथ 16705.20 अंक पर रही।

दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर बना रहा, जिससे बीएसई का मिडकैप 575.52 अंकों की तेजी के साथ 23255.39 अंक पर और स्मॉलकैप 526.04 अंकों की बढ़त लेकर 26284.15 अंक पर रहा।

विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक कारकों के साथ ही घरेलू कारक भी बाजार की चाल तय कर रहे हैं, जिससे शेयर बाजार नये शिखर पर पहुंचने में कामयाब रहा है। केरल को छोड़कर पूरे देश में कोरोना के नये मामलों में लगभग स्थिरता आ गयी, जिससे आर्थिक गतिविधियों के तेजी से पटरी पर लौटने की उम्मीद की जा रही है। इसके साथ ही इस वर्ष माॅनसून के लगभग सामान्य रहने से ग्रामीण क्षेत्रों में मांग बढ़ने की संभावना बनी है, जिससे उपभोक्ता वस्तुओं की मांग आ सकती है।

उनका कहना है कि इन कारकों की वजह से बाजार में तेजी बनी हुयी है और अगले सप्ताह भी बाजार में तेजी दिख सकती है। इसके साथ ही अगले सप्ताह वाहनों की बिक्री के आंकड़े, पीएमआई के आंकड़े आने वाले हैं, जिससे बाजार का रुख तय होगा। इसके मद्देनजर छोटे और खुदरा निवेशकों को सतर्कता बरतनी चाहिए क्योंकि बाजाार में करेक्शन या विदेशी निवेशकों द्वारा मुनाफावूसली की आशंका है।

वैश्विक स्तर से मिले सकरात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर आईटी, टेलीकॉम, बैंकिंग, वित्त और ऊर्जा समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार गिरावट से उबरते हुये सोमवार को बढ़त बनाने में सफल रहा, जिससे सेंसेक्स 226.47 अंक बढ़कर 55555.79 अंक पर और एनएसई की निफ्टी 45.95 अंक चढ़कर 16496.45 अंक पर रही।

चांदी की चमक में आई तेज़ी , सोना हुआ सस्ता

घरेलू स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली के बल पर शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स फिर से 56 हजार अंक के स्तर को पार कर गया लेकिन इस उंचाई पर टिक नहीं सका। सेंसेक्स 56023.22 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद 403.19 अंक बढ़कर 55958.98 अंक पर रहा। एनएसई का निफ्टी 128.15 अंकों की तेजी के साथ 16624.60 अंक पर रहा।

विदेशी बाजारों के मिश्रित रुझान के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार के अब तक के नये शिखर को छूने के बाद हुई मुनाफावसूली के दबाव में सेंसेक्स और निफ्टी लगभग सपाट बंद हुए। सेंसेक्स 56198.13 के नये रिकॉर्ड को छूने के बाद मुनाफावसूली के दबाव में आ गया और 14.77 अंक यानी 0.03 प्रतिशत टूटकर 55944.21 अंक पर रहा। एनएसई की निफ्टी 10.05 अंक यानी 0.06 प्रतिशत बढ़कर 16634.65 अंक पर रही।

विदेशी मुद्रा भंडार घटकर पहुंचा 616.9 अरब डॉलर पर

विदेशी बाजारों की गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर दूरसंचार और धातु समूह में हुई भारी बिकवाली तथा ऊर्जा और पावर में लिवाली के कारण उतार-चढ़ाव से गुजरता हुआ शेयर बाजार गुरुवार को भी लगातार दूसरे दिन सपाट रहा। सेंसेक्स 4.89 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 55949.10 अंक और एनएसई की निफ्टी 2.25 अंक यानी 0.01 प्रतिशत बढ़कर 16636.90 अंक पर बंद हुई।

विदेशी बाजारों में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की घरेलू स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली के बल पर सेंसेक्स सप्ताहांत पर शुक्रवार को 56124.72 अंक के नये शिखर पर पहुंच गया। कैपिटल गुड्स, पावर, धातु, यूटिलीटीज, दूरसंचार, इंडस्ट्रियल्स, हेल्थकेयर और बेसिक मैटेरियल्स समेत सभी समूहों के शेयरों के प्रति निवेशको के जबरदस्त उत्साह की बदौलत सेंसेक्स 175.62 अंक की तेजी के साथ अबतक के उच्चतम 56124.72 अंक के स्तर पर पहुंच गया। एनएसई की निफ्टी 68.30 अंक की बढ़त लेकर 16705.20 अंक पर रही।

Exit mobile version