बुधवार को शेयर बाजार में आई गिरावट के बाद आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख बने रहने के आसार हैं।
आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 0.40 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 208.49 अंक की मजबूती के साथ 52 हजार,514.57 अंक के स्तर से अपना कारोबार शुरू किया है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 50.35 अंक की उछाल के साथ 15 हजार,737.30 अंक के स्तर पर खुला है। इसके पहले बुधवार को सेंसेक्स 52 हजार,306.08 अंक के स्तर पर और निफ्टी 15 हजार ,686.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक कर लें अपने शहर के रेट
आज ही रिलायंस इंड्स्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) होने वाली है। इस एजीएम के पहले शेयर बाजार के प्री-ओपनिंग सेशन में तेजड़ियों के हावी होने के संकेत मिले। शेयरों की तेज मांग के कारण प्री ओपनिंग सेशन में बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान 240.51 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 52 हजार,546.59 के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं निफ्टी 58.20 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 15 हजार, 745.15 के स्तर पर पहुंच गया था।