सोमवार की जबरदस्त गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार ने आज एक बार फिर कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी भी हुई। लेकिन बाजार में बिकवाली का दबाव अभी भी बना हुआ है। इस रिकवरी के कारण बाजार शुरुआती कारोबार के न्यूनतम स्तर से काफी ऊपर आकर कारोबार कर रहा है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 481.94 अंक की गिरावट के साथ 57,983.95 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 747.55 अंक की गिरावट के साथ 57,718.34 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस जोरदार गिरावट के बाद बाजार में खरीदारी का दौर शुरू हो गया, जिसके कारण सेंसेक्स कुलांचे भरते हुए ऊपर चढ़ने लगा। आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स ने खरीदारी के बल पर जबरदस्त रिकवरी की और पहले सत्र के न्यूनतम स्तर से 671.90 अंक की छलांग लगाकर 58,390.24 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बनता हुआ नजर आया, जिसके करण सेंसेक्स में दोबारा गिरावट की शुरुआत हो गई। खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे सेंसेक्स 133.73 अंक की कमजोरी के साथ 58,332.16 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 134.80 अंक की कमजोरी के साथ 17,281.75 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 200 अंक से अधिक लुढ़क कर 17,216.10 अंक के स्तर तक गिर गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने निफ्टी में जान फूंक दी। इस खरीदारी के बल पर निफ्टी आधे घंटे के कारोबार में ही रिकवरी करते हुए हरे निशान में 17,419.35 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि कुछ ही देर में बिकवाली के दबाव में निफ्टी एक बार फिर गिरकर लाल निशान में पहुंच गया। खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे निफ्टी 10.40 अंक की कमजोरी के साथ 17,406.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 1170.12 अंक की कमजोरी के साथ 58,465.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 348.25 अंक की गिरावट के साथ 17,416.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता, जानें आज के रेट
आज प्री ओपनिंग सेशन में भी मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 224.75 अंक की गिरावट और 0.38 प्रतिशत की मंदी के साथ 58,214.14 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 1.58 प्रतिशत की कमजोरी और 275.65 अंक की गिरावट के साथ 17,141.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।