नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दिख रही है। कल केंद्रीय बजट आने वाला है, लेकिन उसके ठीक पहले वाले दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने शानदार उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत की है। निफ्टी ने आज डबल सेंचुरी के साथ दिन का आगाज किया, तो सेंसेक्स ने भी 600 अंकों से अधिक की मजबूती के साथ बाजार में अपनी धमक का एहसास कराया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 645.68 अंक की मजबूती के साथ 57,842.91 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती दस मिनट के कारोबार में हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से करीब सौ अंक गिर कर 57,746.15 के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स को 840.72 अंक की मजबूती के साथ 58,040.95 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया।
इस स्तर पर पहुंचते ही बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण सुबह 10 बजे तक ये सूचकांक गिरकर 57,855.86 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में एक बार फिर खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिससे सेंसेक्स ऊपर की ओर चढ़ने लगा। लगातार जारी खरीद और बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 797.84 अंक की मजबूती के साथ 57,998.07 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 199.10 अंक की मजबूती के साथ 17,301.05 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती दौर में हुई बिकवाली के कारण निफ्टी भी ओपनिंग लेवल से करीब 32 अंक नीचे गिरकर 17,269.20 अंत के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद हुई खरीदारी ने निफ्टी को आगे बढ़ने में सपोर्ट किया।
कीर्ति कुंज और गहना कोठी के 6 शोरूमों पर IT का छापा, व्यापारियों में हड़कंप
खरीदारी के इस सपोर्ट से आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी 259.70 अंक उछलकर 17,361.65 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर शेयर बाजार में मामूली बिकवाली भी हुई, जिसके कारण ये सूचकांक 10 बजे के करीब 17,296.20 अंक के स्तर तक गिर गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई लिवाली से निफ्टी को एक बार फिर सपोर्ट मिला और ये सूचकांक ऊपर की ओर बढ़ता नजर आया। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 235.40 अंक की मजबूती के साथ 17337.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स प्री ओपनिंग सेशन में 994.74 अंक यानी 1.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ 58,194.97 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 123.90 अंक की बढ़त यानी 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,225.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 76.71 अंक की गिरावट के साथ 57,200.23 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने शुक्रवार को 8.20 अंक की कमजोरी के साथ 17,101.95 अंक के स्तर पर अपने कारोबार का अंत किया था।