छोटे पर्दे पर कम समय में मुकाम हासिल करने वाला टीवी सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ (Barrister Babu) की कहानी जल्द ही नया मोड़ लेने वाली है। दरअसल मेकर्स ने सीरियल में लम्बा लीप लेने का फैसला लिया है और इसी के साथ सीरियल से औरा भटनागर का पत्ता भी कट जाएगा। बता दे ‘बैरिस्टर बाबू’ में लीप के बाद बोंदिता के रोल में आंचल साहू नजर आने वाली हैं। लीप के बाद ‘बैरिस्टर बाबू’ की कहानी में धमाकेदार ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। अब हाल ही सुनने में आ रहा है कि इस सीरियल में एक और धमाकेदार एंट्री होने वाली है। अब लीप के बाद ‘बैरिस्टर बाबू’ के मेकर्स आपको कई नए किरदारों से रूबरू करवाएंगे।
हाल ही में आई टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरियल में नमन अरोड़ा (Naman Arora) की धमाकेदार एंट्री होने वाली है। प्रविष्ट मिश्रा (Pravisht Mishra) और औरा भटनागर (Aurra Bhatnagar) स्टारर सीरियल में नमन अरोड़ा अहम रोल में नजर आएंगे। नमन अरोड़ा के किरदार से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है लेकिन इतना साफ है कि उनके किरदार से कहानी में नई जान आएगी।
कोल्ड ड्रिंक पीने से एक ही परिवार के 9 लोग बेहोश, मचा हड़कंप
इससे पहले नमन अरोड़ा को कसौटी जिंदगी के 2, कांटेलाल एंड सन्स, परमावतार श्रीकृष्णा जैसे शोज में देखा जा चुका है। नमन अरोड़ा के अलावा इस शो में कई एंट्री होनी बाकी है। मेकर्स ने आज ही शो के लीड कलाकारों के नए लुक को भी सामने ला दिया है। लीप के बाद इस सीरियल में प्रविष्ट मिश्रा अलग ही लुक में नजर आएंगे। इसी के साथ मेकर्स ने आंचल साहू के लुक को भी रिवील कर दिया है।