Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिलचस्प है राज कपूर और नरगिस की पहली मुलाकात का किस्सा

raj kapoor nargis

raj kapoor nargis

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 को हुआ था। राज कपूर ने 50 साल के अपने करियर में कैमरे के आगे और पीछे से कई बेहतरीन काम किए। जिसके लिए उन्हें 3 राष्ट्रीय पुरस्कार, 11 फिल्मफेयर ट्रोफियां, पद्मभूषण और दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा गया। राज कपूर के फिल्मी करियर के अलावा पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है। सबसे ज्यादा चर्चित रहे हैं राज कपूर और नरगिस के किस्से…

राज कपूर और नरगिस दत्त की पहली मुलाकात 1948 में हुई थी। दोनों की मुलाकात का किस्सा बेहद दिलचस्प है। जब नरगिस और राज कपूर की पहली मुलाकात हुई थी तब नरगिस महज 20 साल की थीं। राज कपूर भी उस समय महज 22 साल के थे। लेकिन नरगिस इन 20 सालों में आठ फिल्मों में काम कर चुकी थीं और राज कपूर अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे।

शाहरुख खान की तरह पोज देती दिखीं रवीना टंडन

दोनों की मुलाकात का किस्सा बेहद दिलचस्प है। नरगिस से मुलाकात के वक्त तक राज कपूर को कोई फिल्म निर्देशित करने का मौका नहीं मिला था। राज कपूर को अपनी पहली फिल्म के लिए एक स्टूडियो की तलाश थी। उन्हें पता लगा कि नरगिस की मां फेमस स्टूडियो में रोमियो एंड जूलिएट की शूटिंग कर रही हैं। वो जानना चाहते थे कि वहां किस तरह की सुविधाएं हैं?

इस सिलसिले में राजकपूर जब उनके घर पहुंचे तो नरगिस ने खुद दरवाजा खोला। वो रसोई से दौड़ती हुई आई थीं, जहां वो पकौड़े तल रही थीं। बेखयाली में उन्होंने बेसन से सने हाथों को अपने बालों में लगा लिया। जिससे हाथों में लगा बेसन उनके बालों में लग गया। नरगिस की इस अदा पर राज कपूर उस समय ही उन पर मर मिटे।

Exit mobile version