नई दिल्ली| Corning कंपनी ने अपना नया डिसप्ले प्रोटेक्शन प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का नाम दिया है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और वियरबल्स के लिए बनाया गया अब तक का सबसे टफ ग्लास है। कंपनी के अनुसार ये ग्लास दूसरे ग्लासेज़ के मुकाबले कहीं ज़्यादा प्रोटेक्शन देता है।
मोबाइल उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक जॉन बेयेन ने कहा, “कॉर्निंग की कनज़्यूमर रिसर्च से पता चला है कि बेहतर ड्रॉप और स्क्रैच प्रोटक्शन ही उपभोक्ताओं को प्रोडक्ट खरीदने के लिए आकर्षित करते हैं।”
लैब में हुए टेस्टों के अनुसार पता चला है कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस को 2 मीटर की ऊंचाई से खुरदरी और कठोर सतहों पर गिराने के बाद भी ग्लास पर किसी तरह की कोई खरोच नहीं आती है। इसका मतलब ये हुआ अगर आपका फोन इस ग्लास से सुरक्षित है तो 6 फुट की ऊंचाई से गिरने पर भी वहीं टूटेगा।
भारत,चीन, अमेरिका जैसे देशों के स्मार्टफोन के बाज़ार में फोन का टिकाउपन लोगों की सबसे बड़ी चिंता होती है. कॉर्निंग का दावा है कि यूज़र बेहतर स्क्रीन साइज, कैमरा क्वालिटी, और डिवाइस की थिकनेस जैसे फीचर्स के मुकाबले ड्यूरेबिलिटी यानी टीकाउपन के लिए प्रीमियम भरने के लिए तैयार रहते हैं।
कंपनी के अनुसार स्क्रैच पड़ने के मामले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस, गोरिल्ला ग्लास 6 से भी बेहतर है। इसके अलावा गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन एल्युमिनोसिलिकेट ग्लास के मुकाबुले चार गुना बेहतर है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस को सबसे पहले इस्तेमाल करने वाली कंपनी सैमसंग होगी।
जॉन बेयेन ने कहा, “फोन गिरते हैं तो टूट जाते हैं. लेकिन हमने बेहतर ग्लास विकसित है जो फोन्स को खरोचों से बचाएगा और उनकी उपयोगिता भी बढ़ाएगा।”
बेयेन ने कहते हैं, “अपने टेक्नोसॉजिस्ट से सिर्फ ख़ासियत पर फोकस करवाने की बजाय हमने उनसे कहा कि आप स्क्रैच और ड्रोप्स दोनों को बेहतर बनाने के लिए कहा और उन्होंने ग्लास विक्टस में दोनों ख़ासियत डाल दी.”