Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छात्र ने शिक्षिका पर पेट्रोल डालकर जला दिया, स्कूल में मचा हड़कंप

Student set teacher on fire

Student set teacher on fire

नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश)। जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 18 साल के एक छात्र ने उत्कृष्ट विद्यालय की अतिथि शिक्षिका (Teacher) पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

घटना में शिक्षिका करीब 25 प्रतिशत झुलस गई। जिला अस्पताल में उसका प्राथमिक उपचार किया गया, इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया। जिस छात्र ने शिक्षिका (Teacher) पर हमला किया उसका नाम सूर्यांश कोचर है। पीड़ित शिक्षिका उत्कृष्ट विद्यालय में अतिथि शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया के अनुसार आग लगाने की इस घटना में शिक्षिका (Teacher) 25 प्रतिशत तक झुलस गई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी छात्र सूर्यांश कोचर को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, वर्तमान में सूर्यांश गांव कल्याणपुर के शासकीय स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। इससे पहले वह उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर का छात्र था, लेकिन कुछ कारणों से विद्यालय प्राचार्य ने उसे स्कूल से निकाल दिया था। बाद में परिजनों ने उसका दाखिला अपने गांव के शासकीय स्कूल में करा दिया।

Exit mobile version