Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार में विकास का सूरज तब उगा, जब एनडीए ने सरकार बनाई : स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी

बिहार के मुंगेर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार ने ऐसा कालखंड देखा है, जहां अपराधियों का बोलबाला था। बिहार में विकास रूपी सूरज तब प्रकट हुआ, जब एनडीए ने राज्य में सरकार बनाई। इसलिए एक बार फिर मौका है कि बिहार की जनता उस पक्ष को चुने, जिसने बिहार को विकास की पटरी पर लाने का काम किया है।

मुंगेर के नगर भवन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीजेपी प्रत्याशी प्रणव कुमार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सामान्य एवं गरीब परिवार से आने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है, इसलिए प्रगतिशील बिहार के निर्माण में हमें आपका सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में एक समय ऐसा भी था, जब आराम करना शासकीय नियम था।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुंगेर के कई सपनों को और पूरा करना है इसलिए आप भाजपा प्रत्याशी को ही चुनें। उन्होंने कहा कि आज महा अष्टमी का दिन है और यह शक्ति स्वरूपा को याद करने का दिन है, मां लक्ष्मी कांग्रेस का हाथ पकड़ के नहीं आती अथवा लालटेन पकड़कर नहीं आती है, वह कमल पर बैठकर ही आती है।

सीतापुर : चिंगारी से लगी भीषण आग में 14 घर जले, लाखों की संपत्ति खाक

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि एक कांग्रेसी नेता हुए, जो खुले रूप से स्वीकार करते थे, कि यदि केंद्र के खजाने से एक रुपया निकलता है तो जनता तक मात्र 10 पैसा पहुंचता है. शेष पैसे कांग्रेसी खा जाते हैं, लेकिन जब से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी, तब से देश का पैसा सीधे गरीबों के खाते में पहुंच रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जन धन योजना के माध्यम से देशभर में 40 करोड़ लोगों के खाते खोले गए। कोरोना काल में प्रत्येक गरीब महिलाओं के खाते में 1500 रुपए पहुंचे। स्मृति ईरानी ने कहा कि मुंगेर में 93 हजार महिलाओं को उज्जवला योजना के माध्यम से गैस सिलेंडर दिया गया है, जिससे वह रसोई के धुएं से मुक्त हो गईं हैं। वहीं देश में 8 करोड़ लोगों को पहली बार गैस सिलेंडर मिला है। मुंगेर में नगर निगम की स्थापना हुई। मुंगेर में इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया गया। ये सब विकास कार्य एनडीए के शासनकाल में ही हुए हैं।

Exit mobile version