Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मौत का झूला! स्कूल में बच्चों पर गिरा झूला, एक की मौत, दो घायल

swing fell

student dies due to swing fell

अयोध्या। जिले के थाना पूराकलंदर क्षेत्र के भाईपुर जहीरगंज में स्थित आरएन शिक्षण संस्थान में दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूल में लगे झूले का पिलर जड़ से उखड़कर झूला झूल रहे बच्चों के ऊपर गिर (swing fell ) गया। हादसे में कक्षा दो के एक छात्र की मौत हो गई जबकि दो अन्य मासूम घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, अभिभावकों का आरोप है कि झूला बहुत पुराना था साथ ही ठीक से जमीन में गाड़ा नहीं गया था। पुलिस तहरीर मिलने पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

मसौधा शिक्षा क्षेत्र के भाईपुर आरएन शिक्षण संस्थान में सुबह करीब 10 बजे लंच के दौरान कुछ बच्चे स्कूल में लगे झूले पर झूल रहे थे। इस दौरान झूले का पिलर जड़ से उखड़ गया और झूले पर बैठे कक्षा 2 के छात्र अमर कुमार वर्मा (8) पुत्र विजय कुमार वर्मा निवासी भाईपुर, कक्षा-3 के समर वर्मा (10) पुत्र संजय वर्मा निवासी भाईपुर व उमंग वर्मा (10) पुत्र कृपाराम वर्मा निवासी भाईपुर घायल हो गए।

घटना के बाद स्कूल के स्टाफ ने सभी बच्चों को सीएचसी सोहावल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अमर कुमार वर्मा को मृत घोषित कर दिया। शेष दोनों छात्रों का इलाज चल रहा है, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद स्कूल बंद कर स्टाफ फरार हो गया। विद्यालय के प्रबंधक जगतपाल वर्मा का भी फोन ऑफ हो गया।

तेज रफ्तार ट्रेलर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, पाँच की मौत

सीओ अयोध्या डॉ राजेश तिवारी ने बताया कि पिलर को महज एक फुट ही गाड़ा गया था, बरसात के कारण मिट्टी गीली हो गई थी जिससे पिलर बच्चों का लोड़ नहीं उठा पाया और गिर पड़ा। बताया तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मसौधा शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय ने बताया कि विद्यालय एक से पांच तक संचालित है, उसकी मान्यता है।

घटना की जांच की जा रही है, रिपोर्ट आने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version