Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही महिला से टप्पेबाजों ने 2 लाख की नकदी उड़ाए

 

bank se rupye nikal ghr ja rhi mhila ke 2 lakh udaye

 

फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को बैंक से रुपये निकाल कर जा रही महिला से टप्पेबाजों (Tappebaaj) ने 2 लाख रुपए उड़ा लिए।

कोतवाली फर्रुखाबाद की रहने वाली किरन अपने कर्मचारी रिक्की के साथ पंजाब नेशनल बैंक से 2 लाख रुपये निकालने आई थी। रुपये निकालने के बाद उन्होंने स्कूटी की डिग्गी में रख लिये। जब वह दोनों स्कूटी से चलने लगे तो देखा स्कूटी पंचर हैं।

पंचर की दुकान पर स्कूटी खड़ी कर किरन का कर्मचारी टॉयलेट चला गया। जब लौट कर देखा तो पैसे गायब थे।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक में आने जाने वाले लोगों के सीसी टीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Exit mobile version