Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेहद लाजवाब है इसका टेस्ट, हर सदस्य की जुबान पर इसका राज

muskmelon smoothie

muskmelon smoothie

गर्मियों में गला तर करने के लिए पानी के साथ और भी कई हेल्दी ड्रिंक उपलब्ध रहते हैं। गन्ने का जूस, जलजीरा, पना, तरबूज की तो जबरदस्त आवक होती ही है, साथ ही इस सीजन में खरबूजे भी भरपूर मिलते हैं। ये फल पानी से भरपूर होता है। अगर खरबूजा आपको पसंद है तो आप इससे भी एक बेहद दिलचस्प और स्वादिष्ट ड्रिंक तैयार कर सकते हैं। ये रेसिपी है मस्कमेलन की स्मूदी (Muskmelon Smoothie) । यह काफी हेल्दी होता है, जो आपको हाइड्रेटेड रखता है। इसके साथ ही आपको ऊर्जावान और कूल रखने में मदद करता है। इसे आप अपनी डाइट में नियमित तौर पर भी शामिल कर सकते हैं। यह आपको गर्मी से राहत दिलाने का काम करता है। इसका टेस्ट भी लाजवाब होता है, जिससे घर के हर सदस्य की जुबान पर इसका राज हो जाता है।

मस्कमेलन की स्मूदी (Muskmelon Smoothie) बनाने की सामग्री

खरबूजा
नारियल पानी
दूध
शहद
काली मिर्च
जायफल
अदरक
अजवायन के पत्ते
वनीला एक्सट्रेक्ट

मस्कमेलन की स्मूदी (Muskmelon Smoothie) बनाने की विधि

– सबसे पहले खरबूजे के छोटे-छोटे पीस काट लें। इन्हें ब्लेंडर में डालें।
– इसमें दूध मिलाएं और कोकोनट वॉटर यानी नारियल का पानी भी मिक्स कर दें।
– थोड़ा सा शहद, वनीला एक्सट्रेक्ट भी मिला दें। काली मिर्च कुटी हुई इस्तेमाल करें।
– जायफल का भी पाउडर ही उपयोग में लें। अदरक को बारीक काट कर मिक्स करें।
– इसी तरह अजवायन के पत्तों को भी बहुत बारीक करके मिक्स करें।
– अब ब्लैंडर में ये सारी चीजें मिक्स कर दें। जब सब कुछ मिक्स होने के बाद स्मूथ पेस्ट की शक्ल ले ले तो समझिए कि स्मूदी (Muskmelon Smoothie) तैयार है।

Exit mobile version