Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिक्षिका की बर्बरता, पहले छात्र को पीटा फिर मुंह में डाला डंडा

beating

beating

प्रयागराज। संगम नगरी के यमुनापार इलाके में एक शिक्षिका की बर्बरता सामने आई जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। विकास खंड उरुवा के प्राथमिक विद्यालय ओनौर में तैनात एक शिक्षिका (Teacher) ने दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को जमकर पीटा (Beat) । इतना ही नहीं गुस्से में बेकाबू शिक्षिका ने बच्चे के मुंह मे डंडा डाल दिया। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

बच्चे के साथ बर्बरता की जानकारी मिलने पर परिजनों में आक्रोश फैल गया। परिजनों ने पुलिस से मामले की लिखित शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में परिजनों की तहरीर पर मेजा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

ओनौर गांव निवासी अनिल कुमार प्रजापति का बेटा अंकित गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दूसरी का छात्र है। स्कूल में सहायक अध्यापक पद पर तैनात रोशनी मिश्रा किसी बात को लेकर अंकित पर नाराज हो गई और उसे थप्पड़ मारना शुरू कर दिए। इतने में अध्यापिका का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने डंडे से छात्र को मारना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई जब अध्यापिका ने बच्चे के मुंह में ही डंडा डाल दिया।

पीएम मोदी से एकनाथ शिंदे और फडणवीस ने की शिष्टाचार भेंट

इस बर्ताव के कारण अंकित के गले में गंभीर चोट लग गई। इस मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए अंकित के भाई प्रभात कुमार ने शिक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। वहीं, थानाध्यक्ष मेजा धीरेंद्र सिंह ने बताया है कि मामले में आरोपी शिक्षिका के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version