लखनऊ के आलमबाग में आशियाना थाना इलाके में रहने वाले बैंक कर्मी के बंद मकान को निशाना बना बेखौफ चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखा कीमती ज्वैलरी चोरी कर फरार हो गए। जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस पीड़ित से तहरीर लेकर जांच में जुटी है।
वहीं, कृष्णा नगर इलाके में रहने वाले एक व्यापारी के मकान का ताला तोड़कर बेखौफ चोरों ने कीमती गहने व हजारों की नकदी चोरी कर फरार हो गए हैं। पीड़ित की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने जांच के बाद लिखित तहरीर लेकर चोरों की तलाश में जुटी है। दोनों पीड़ितों के मुताबिक परिवार शादी समारोह में शामिल होने राजधानी के बाहर गया हुआ था।
आशियाना थाना क्षेत्र के रतन खंड मकान संख्या 1/378 में बैंककर्मी धीरेंद्र वर्मा पुत्र धनराज वर्मा अपनी पत्नी अनिता वर्मा व दो बच्चों के साथ रहते हैं। पीड़ित बैंककर्मी के मुताबिक वह अपने परिवार के साथ बीते 30 नवम्बर को अपने पैतृक गांव जनपद फतेहपुर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रविवार दोपहर वापस लौटे तो देखा की घर का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है, जिसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम नंबर पर दी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय आशियाना थाना प्रभारी ने जांच के बाद पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल
वहीं पीड़ित के मुताबिक चोरो ने एक सोने का गले का हार, एक चेन व कुंडल जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है। दूसरी तरफ कष्णा नगर थाना इलाके स्थित न्यू इंद्रपुरी में रहने वाले धीरेन्द्र गुप्ता पुत्र राम अभिलाष ने बताया कि वह अपनी पत्नी संगीता व दो बच्चों के साथ रहते हैं और अपना निजी व्यवसाय करता है।
बीते ग्यारह दिसमबर को अपने परिवार के साथ घर में ताला बंद कर शादी समारोह में शामिल होने उन्नाव गये थे। रविवार को वापस होने के बाद घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखे पचास हजार रुपए नकद और करीब दो लाख के गहने गायब मिले। पीड़ित से तहरीर लेकर स्थानीय पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।