Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चोरी करते पकड़े जाने पर चोर ने गृहस्वामी को मारी गोली

Deputy CMO was held hostage and robbed

Deputy CMO was held hostage and robbed

मिर्जापुर। कछवा थाना क्षेत्र के पिपरिया महामलपुर गांव में गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों में दुस्साहस के साथ चोरी की। एक घर में पकड़े जाने पर गृहस्वामी को गोली मारकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की।

पहली घटना गांव के चन्दर बिन्द (45) पुत्र श्यामा के घर हुई। रात में घर में घुसे चोर की आहट से चन्दर बिन्द की दो पुत्रिया सपना और रीता की नींद खुल गई । दोनों ने चोर को कमरे में रुपये और जेवरात से भरे बक्से को लेकर भाग रहे चोरों को रोकने लगी। इसी दौरान बाहर सो रही मां मालती देवी भी आवाज सुनकर अन्दर आ गई। चोर के साथ तीनों की हाथापाई होने लगी, लेकिन चोर बक्सा लेकर घर से बाहर भागने लगा। लघुशंका करने उठे चन्दर बिंद ने चोर को देखा तो उसे दौड़ाकर पकड़ना चाहा। यह देख एक चोर ने असलहा निकालकर फायर कर दिया। इससे गोली बाए हाथ में जा लगी और वह घायल हो गए। घटना के बाद चोर भाग निकला। घायल को सीएचसी कछवां से गंभीर स्थिति में वाराणसी के ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया। परिजनों के मुताबिक, बक्से में रखा एक लांख रुपये नगद और जेवरात में सोने की चेन, अंगूठी, नथिया, करधनी, लाकेट, झाली, मांगटीका आदि चोरी हो गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जाग गए तो देखा की बगल के दो और घरो में चोरी हुई है।

दूसरी घटना भालचंद्र बिन्द के घर हुई जहां घर के पीछे से चोरों ने सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते से घर के अंदर गुसकर चोरी की। गृहस्वामी की पत्नी किसमत्ती ने बताया कि बक्सा घर में वह और उसकी पुत्री की साड़ी थी। चोरों ने कब घटना को अंजाम दिया पता नहीं चला। उस समय दोनों सो रही थी। चोरी गए सामानों में सोने की अंगूठी कान की झाले, पायल और लगभग चार हजार रुपये नगद रहे।

वही तीसरी घटना मन्नालाल बिंद के घर हुई उसके घर में भी घुसकर चोरों ने बक्सा समेत माल पार कर दिया। गृहस्वामी की पत्नी उषा देवी के मुताबिक बक्से में रक्खा 14 हजार नगद रुपये समेत आभूषण की चोरी हुई जो करीब एक लांख रुपये कीमत रही होगी। मन्ना लाल बिन्द नगर निगम वाराणसी में चालक है।

घटना की जानकारी पर मौके पर पहुचे थाना प्रभारी रामस्वरूप वर्मा और एसएसआई विनय कुमार राय ने छानबीन की। तीनों घरों में चोरी हुए चारो बक्से कुछ दूर पर अरहर के खेत में बरामद हुए।

Exit mobile version