Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में घुसे चोर को भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला

murder

murder

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में भीड़ ने एक चोर की पीट पीट कर हत्या कर दी गई जबकि दूसरा भाग निकला।

माब लिचिंग की घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में है। एक पखवाड़े के अन्दर माब लिचिंग की यह दूसरी घटना है। चोर की शिनाख्त नहीं हो पायी है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि किसानपुरम निवासी रमाकांत बिंद के घर में बीती रात लगभग दो बजे दो चोर घर में घुस गये। चोरी कर सामान समेट रहें थे कि तभी अचानक रमाकांत की पत्नी की नींद खुल गयी। शोर मचाने पर चोर भागने लगे। एक तो भाग निकला जबकि दूसरा पकड़ में आ गया। चोर पकड़े जाने की सूचना पर भीड़ जुट गई। लोगों ने उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी। पुलिस उसे भीड़ के चंगुल से निकाल कर अस्पताल ले गयी। जहां इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई। चोर की शिनाख्त नहीं हो पाया है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या के लिए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। एक पखवाड़े के अन्दर जिले में मांव लिचिग की यह दूसरी घटना है। इसके पहले मड़िहान थाना क्षेत्र के ददरा गांव में हत्या के आरोपी की पीट-पीटकर मार डाला गया था।

Exit mobile version