गाजियाबाद। लोनी पुलिस ने गुरुवार को ट्रैक्टर चालक फरियाद हत्याकांड (Murder) का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मुस्तफाबाद से अयूब अली को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। अयूब ने फरियाद की हत्या अपनी बहन की ससुराल में चोरी करने और बहन के साथ बदतमीजी करने का बदला लेने के लिए की थी।
लोनी थाना प्रभारी अजय चौधरी ने बताया कि 15 फरवरी को मुस्तफाबाद निवासी फरियाद की लाश बरामद हुई थी। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। पुलिस ने फरियाद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच पड़ताल शुरू की और हत्यारे तक पहुंच गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुस्तफाबाद निवासी अयूब अली को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पहले तो कुछ नहीं बताया लेकिन बाद में सख्ती करने पर उसने पुलिस के सामने सब कुछ सच उगल दिया। उसने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले फरियाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी बहन की ससुराल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। साथ ही उसकी बहन के साथ बदसलूकी भी की थी।
जिसे लेकर उस समय तो मामला शांत कर दिया गया था लेकिन वह बहन की बेइज्जती की बात को भूल नहीं पा रहा था और फरियाद से बदला लेने की फिराक में घूम रहा था।
उसने किसी तरह फरियाद का मोबाइल नंबर प्राप्त किया और फिर उससे संपर्क कर मेलजोल बढ़ाया। इसी के चलते 15 तारीख को वह फरियाद को अपने साथ ले आया और पहले दोनों ने मिलकर बीड़ी पी।जब फरियाद बीड़ी पी रहा था तभी उसने गले में रस्सी डालकर फरियाद की हत्या कर दी और शव को छुपा कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त की गई रस्सी भी बरामद कर ली गई है।