Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

accident

accident

लखनऊ। बुधवार की सुबह अपने खेत को जाने के लिए घर से निकले किसान को ओवरलोड मौरंग से लदे ट्रक ने कुचल दिया। वहीं भागने के चक्कर में सन्तुलन बिगड़ने से कुछ दूर पर जाकर ट्रक भी पलट गया।

इस दौरान ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। जानकारी पाकर ग्रामीण रोड जामकर मुआवजे की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने कानूनी कार्रवाई व सरकारी सहायता का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।

तिलसुवा के रहने वाले किसान लल्ला यादव (40) तैयार खड़ी गेंहू की फसल को काटने के लिए बुधवार की सुबह करीब 8 बजे अपनी साइकिल से निकले थे। मोहन मार्ग पर ढेढेमऊ के पास विपरीत दिशा में दुकान से कुछ सामान खरीदने लगे। इतने में सामने से ओवरलोड मौरंग लादे आ रही ट्रक अनियंत्रित हो गई और रोड पर लहराने लगी. तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक को देखकर लल्ला यादव बचने के लिए रोड के किनारे भागा, लेकिन तब तक ट्रक उनको रौंदते हुए कुछ दूर जाकर पलट गया। इस दौरान चालक मौका देखकर फरार हो गया। हादसे की सूचना राहगीरों ने मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

गैंगस्टर फरार भाजपा नेता समेत तीनो भाइयों की करोड़ो की सम्पत्ति जब्त

मौके पर पहुंचे ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा व अन्य मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम अजय कुमार राय व क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी व अन्य सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ड्रग्स माफिया सहित सात लोग गिरफ्तार, लाखों रुपए की चरस बरामद

मृतक के परिवार में पत्नी पुष्पा यादव, बड़ी बेटी कामिनी (15), मंझला बेटा सचिन (13) व डेढ़ माह का नौनिहाल आकाश है। मृतक के घर पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आंखें नम थीं।

Exit mobile version