नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर जबरदस्त क्रेज है। फैन्स इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी अक्षय कुमार ने इसके ट्रेलर रिलीज के बारे में बताया है। आज यानी 9 अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा। अक्षय कुमार ने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।
एक्टर ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा, ‘हंसोगे, डरोगे और अपने घर वालों के साथ मिलकर कल सबसे बड़ा धमाका देखोगे। देखें लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर, कल आ रहा है।’ अक्षय कुमार के इस ट्वीट को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है।
साइकिल से पुश्तैनी घर की मरम्मत देखने पहुंचे रणबीर कपूर
बताते चलें कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिवाली के मौके पर 9 नवंबर को रिलीज हो रही है। इसके अलावा मेकर्स ने फिल्म को 9 नंवबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई के थियेटर्स में भी रिलीज करने का प्लान बनाया है। यह जानकारी हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी।