Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रकाश दुबे कानपुर वाला का ट्रेलर जारी होते ही आया विवादों के घेरे में

'Prakash Dubey Kanpur Wala'

'प्रकाश दुबे कानपुर वाला'

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिकरू कांड के मुख्य आरोपी अपराधी विकास दुबे के ऊपर बन रही वेब सीरीज ,प्रकाश दुबे कानपुर वाला, को लेकर जारी हुआ ट्रेलर अब विवादों के घेरे में आ गया है और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपराधी विकास दुबे के ऊपर बन रही वेब सीरीज का विरोध करते हुए फिल्म निर्माता निर्देशक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

तहरीर में कार्यकर्ताओं ने कहा है कि फिल्म निर्माता निदेशक ने जानबूझकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष की छवि खराब करने के लिए उनका नाम उछाला है।

पीएम मोदी के चुनाव प्रस्तावक का वाराणसी में निधन, सीएम योगी ने जताया शोक

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की जानबूझकर छवि खराब करने का आराेप लगाने के साथ सैकड़ों की तादात में पार्टी के कार्यकर्ता अभिमन्यु गुप्ता के साथ छावनी सीओ कार्यालय पहुंचे और फिल्म निर्माताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए निर्माताओं के ऊपर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी।

हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं के साथ चल रहे समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि बिकरू कांड और विकास दुबे एनकाउंटर पर गोल्डन बर्ड पिक्चर्स ने ‘प्रकाश दुबे कानपुर वाला’ नाम से फिल्म (वेब सीरीज) बनाई है। जिसका कुछ दिन पहले ही ट्रेलर जारी किया है।

पहली सितंबर से चल सकती है मेट्रो, स्कूल-कॉलेज अभी रहेंगे बंद

इसके निर्माता व निर्देशक आकाश सिंह गहरवार हैं।फिल्म के ट्रेलर के दौरान एक हैरान करने वाला झूठ देखने को मिला है,जिसमें पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जैसी वेशभूषा पहने एक अभिनेता से फिल्म में कहलाया जा रहा है कि ‘प्रकाश दुबे इन्नोसेंट है जबकि अध्यक्ष ने ऐसा कभी भी नहीं कहा है। यह जानबूझकर अखिलेश यादव की छवि खराब करने के लिए और जनता को गुमराह करने के लिए ऐसा किया गया है। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने फिल्म निर्माता के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की और फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है ।

Exit mobile version