Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी ने भी भारी गिरावट के साथ की ओपनिंग

Share Market

Share Market

बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। लगातार तीसरे हफ्ते में शेयर बाजार ने बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार शुरू किया। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 180.12 अंकों की गिरावट के साथ 75,787.27 पर खुला। तो वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 98.05 अंकों के नुकसान के साथ 22,847.25 अंकों पर खुला।

कारोबारी सत्र के दौरान इंडियन ओवरसीज बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, सेलो वर्ल्ड, आरबीएम इंफ्राकॉन, भारती एयरटेल, वोलर कार, पीएस राज स्टील्स और मैक्सवोल्ट एनर्जी इंडस्ट्रीज के शेयर फोकस में हैं। वहीं, सबसे ज्यादा बिकवाली फार्मा सेक्टर के शेयरों में देखने को मिल रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को देश में ऑटो और फार्मा इंपोर्ट पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। साथ ही सेमीकंडक्टर चिप पर 25% टैरिफ लगाने का भी ऐलान किया है जिसके बाद से शेयर बाजार (Share Market) सहम गया है और निवेशक सतर्क हो गए हैं। सेमीकंडक्टर और फार्मा इंपोर्ट पर नए टैरिफ 2 अप्रैल से लागू हो जाएंगे।

7 पंजाबियों की गोली मारकर हत्या, पहचान पूछकर उतारा गया मौत के घाट

भारतीय इक्विटी में लगातार बिकवाली के सिलसिले को तोड़ते हुए, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पिछले कारोबारी सत्र के दौरान शुद्ध रूप से 4,786.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 3,072.19 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

Exit mobile version