Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सांप की केंचुली रखने से घर में बरसती है मां लक्ष्मी की कृपा

Snake Skin

Snake Skin

सनातन धर्म में नाग या सांप (Snakes) को पूजनीय माना जाता है। भगवान शिव भी अपने गले में सर्प को धारण किए हुए है। नागपंचमी के त्योहार पर सर्पों की विशेष पूजा की जाती होती है। दूध पिलाकर सर्पों से आर्शिवाद मांगा जाता है। ज्योतिष शास्त्र में सांप की केंचुली (Snake Kenchuli) को  तंत्र-मंत्र, टोटकों में उपाय के रूप में उपयोग करने की सलाह दी जाती है।

मान्यता है सांप की केंचुली (Snake Kenchuli)  का उपयोग अचूक फल देता है, साथ ही इसको घर में रखने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। आइए जानते हैं सांप की केंचुली (Snake Kenchuli) से जुड़े अचूक उपाय-

1.यहां तक की सांप की केंचुली (Snake Kenchuli)  दिखना भी बहुत शुभ माना जाता है। यह बताता है कि आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है। इसी तरह सपने में भी सांप की केंचुली दिखना बहुत शुभ होता है।

2.अगर आप भी घर में सांप की केंचुली (Snake Kenchuli) रखते हैं तो इस बात का ध्यान रहे कि ये खंडित न हो। हमेशा पूरी केंचुली रखना चाहिए।

3.सांप की केंचुली (Snake Kenchuli) को केले के वृक्ष पर बांधने से धन की प्राप्ति होती है।

4.सांप की केंचुली (Snake Kenchuli) की माला बनाकर भगवान शिव के गले गले में पहनने से भगत की मनोकामना पूर्ण होती है।

Exit mobile version