कानपुर जनपद के शिवली थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन अनियंत्रित होकर बंबे में जा गिरी। हादसे देखकर राहगीरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया और वैन से बच्चों को बाहर निकालना शुरू किया।
जानकारी पर अभिभावक और पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक सभी ने बच्चों को बाहर निकाल लिया। कुछ देर बाद वैन बम्बे में डूब गई। वहीं चालक मौके से फरार हो गया।
स्कूल में बच्चों को लाने ले जाने के लिए अब प्राइवेट बस या वैन लगी हुई हैं। बुधवार को शिवली थानाक्षेत्र के लालपुर में सुबह एक चालक मानकों को दरकिनार करके वैन में 21 बच्चों को बिठाकर स्कूल ले जा रहा था। सभी बच्चे क्षेत्र के केएनडी पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं।
गैस सिलिंडर में रिसाव से लगी आग, 2 बच्चों समेत 3 की मौत
लालपुर गांव से चालक वैन लेकर बंबे की पटरी पर चल रहा था, इस बीच अचानक उसका नियंत्रण बिगड़ गया। वैन सीधे बंबे में जा गिरी और धीरे- धीरे पानी में डूबने लगी। वैन को डूबता देखकर बच्चों में चीख पुकार मच गई। वहीं आसपास के ग्रामीणों ने हादसा देखा तो उनके दिल दहल गए और सभी बचाव के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों और चालक को बाहर निकाला पर चालक मौका पाकर फरार हो गया।
हादसे की जानकारी अभिभावकों को हुई तो चीखते-चिल्लाते घटनास्थल पर पहुंच गए। अभिभावक बच्चों को सकुशल देखकर शांत हुए। पुलिस ने चालक के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।