Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बारात में शामिल वाहन ने चार बच्चों समेत सात को रौंदा, ग्रामीणों ने की तोडफोड

accident

accident

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव से मोतीपुर गई बरात में शामिल एक वाहन ने चार बच्चों समेत सात लोगों को रौंद दिया, जिससे वे घायल हो गए। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पांच वाहनों में तोड़फोड़ की।

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच निकाह की रस्म अदा की गई। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के खैरी समैसा गांव निवासी बहातू की बेटी की शादी खैरीघाट थाना क्षेत्र के बेहटा गांव से तय हुई थी। तय तारीख के अनुसार रविवार को निकाह होना था। इसके लिए बेहड़ा गांव से बरात मोतीपुर पहुंची। यहां बरात में शामिल एक वाहन के चालक ने मामूली कहासुनी के बाद वाहन को तेज रफ्तार में दौड़ा दिया।

नौ साल के मासूम को गर्म तवे पर किया खड़ा, पैर झुलसे, सौतेली मां पर केस दर्ज

तेज रफ्तार वाहन लोगों को रौंदते हुए गुजर गया। चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने बरात में शामिल पांच अन्य वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सभी वाहनों के शीशे ईंट-पत्थर व लाठी-डंडों से हमला कर तोड़ दिए।

ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक जेएन शुक्ला दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को किसी तरह शांत कराया गया। एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में भर्ती कराया गया। यहां चारों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

जलकल के महाप्रबंधक पर जानलेवा हमला, पार्षद समेत पांच लोग गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी वह फरार है। कड़ी सुरक्षा के बीच निकाह कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।

Exit mobile version