Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मां पूर्णागिरि के श्रद्धालुओं का वाहन टकराया, 12 घायल

kanwariyas

A trolley full of kanwariyas overturned

टनकपुर(चंपावत)/ फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश से मां पूर्णागिरि (Maa Purnagiri ) के दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक मैक्स वाहन रविवार सुबह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से जा टकराया (Collided) । इस हादसे में मैक्स सवार बारह श्रद्धालु घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल लाया गया।

यूपी के फर्रुखाबाद जिले से दूसरे नवरात्र पर माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु टनकपुर से मैक्स वाहन में सवार हुए। इस दौरान ठुलीगाड़ मेला क्षेत्र से कुछ दूरी पर चढ़ाई चढ़ते वक्त मैक्स वाहन संख्या यूके05/5532 अनियंत्रित होकर सीधा पोल से जा टकराया। जोरदार टक्कर में वाहन में सवार श्रद्धालु पिछली सीट से आगे आ गए और उनके शरीर के तमाम हिस्सों में चोट आ गई। हादसे की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को टनकपुर अस्पताल ले गई जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी ने बताया कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। कुछ के गुम चोट आई है जिन्हें ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।

घायलों के नाम और पता-

-गुड्डी पत्नी राम किशोर (45) निवासी बड़ागांव प्रतापनगर।

-कैलाशो देवी पत्नी धनीराम (45) निवासी प्रताप नगर।

-नन्हीं देवी पत्नी रामपाल (40) निवासी नगला, महुआ फरूखाबाद।

-सोनी देवी पत्नी प्रमोद कुमाद (30) निवासी प्रहलादपुर, फरूखाबाद।

-अंशुल पुत्र प्रमोद कुमार (04) निवासी फर्रुखाबाद।

वाहन की टक्कर से दो बाइक युवकों की मौत

-विशाल कुमार, पुत्र रामपाल (17) निवासी फर्रुखाबाद।

-मिथिलेश पत्नी मिर्चीलाल (40) निवासी फर्रुखाबाद।

-रवि कुमार पुत्र जवादाई (30) निवासी फर्रुखाबाद।

-रूबी पत्नी रवि कुमार (30) निवासी फर्रुखाबाद।

रजतई पुत्री मिर्चीलाल (20) निवासी फर्रुखाबाद।

-शिवम पुत्र रायकिशोर(12) निवासी बड़ेगांव फर्रुखाबाद।

धनी राम पुत्र गोधन लाल(54) निवासी प्रहलादपुर फर्रुखाबाद।

Exit mobile version