Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दर्शक ने न्यूज एंकर की गर्दन पर देखी गांठ, टेस्ट करवाने पर निकला कैंसर

न्यूज़ एंकर

दर्शक ने न्यूज एंकर की गर्दन पर देखी गांठ, टेस्ट करवाने पर निकला कैंसर

वाशिंगटन। टीवी पर खबर पढऩे के दौरान एक एंकर की गर्दन पर गांठ देखकर एक दर्शक ने ईमेल करके एंकर को सूचित किया। इस ईमेल का गंभीर संज्ञान लेते हुए एंकर ने अपना टेस्ट करवाया।

अमेरिकी न्यूज चैनल डब्ल्यूएफएलए की रिपोर्टर विक्टोरिया प्राइस ने बताया कि कोविड 19 की कवरेज के बीच वह अपनी हेल्थ का ध्यान रख नहीं पाई। गांठ का टेस्ट करवाया तो पता चला कि कैंसर है। दर्शक ने ईमेल में एंकर को लिखा कि आप थायराईड का टेस्ट अवश्य करवाएं।

कानपुर एसएसपी पर गिरी गाज, यूपी में 15 आईपीएस का हुआ ट्रांसफर

28 साल की इस एंकर के मुताबिक जिस दर्शक ने ईमेल की उसकी गर्दन पर भी ऐसी ही गांठ थी और टेस्टों के बाद उसे भी कैंसर का पता चला।

प्रेमी से बात करने के बाद प्राइस डॉक्टर के पास गई। तब तक उसकी गले की ग्रंथियाँ सूज गई थीं। उसे आशंका हुई कि स्वास्थ्य और खराब हो सकता है।

डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड का आदेश दिया। तब उसे ताम्पा जनरल अस्पताल जाना पड़ा और टेस्ट करवाने के बाद उसे पता चला कि उसे थायरॉयड कैंसर है। प्राइस ने ईमेल डालकर उस दर्शक को धन्यवाद भी कहा है।

Exit mobile version