हरदोई के पाली थाना क्षेत्र में अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर मायके जा रही एक महिला के कान से सोने का झाला नोच कर भाग रहे बाइक सवार तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने भरखनी चौराहे पर पकड़ लिया। तीनों बदमाशों के पास से सोने का झाला भी बरामद हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद जनपद के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के जिजुवइया गांव निवासी प्रदीप पुत्र सीताराम अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर बाइक से भरखनी होते हुए कपूरापुर जा रहे थे। मंगलवार को भरखनी के पास पेट्रोल पम्प के नजदीक तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने प्रदीप की पत्नी मिथिलेश के कान से सोने का झाला नोच लिया और भागने लगे।
प्रदीप के शोर मचाने पर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने एक-दूसरे को सूचित कर भरखनी चौराहे पर बदमाशों की घेराबंदी कर ली। ग्रामीणों ने बाइक सवार तीनों बदमाशों को दबोच लिया, और उनकी पिटाई की।
बताते हैं कि पकड़े गए तीनों अभियुक्तों में एक सुरजीत दीक्षित पुत्र चिरौंजी लाल अल्हागंज, शाहजहांपुर का रहने वाला हैं, जबकि अन्य दो उसकी बुआ के लड़के मानू मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा व ऋषभ मिश्रा पुत्र महेंद्र मिश्रा निवासी सुल्तानपुर, भरखनी जिला हरदोई के हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
गिरफ्तार तीनों लुटेरों के पास से महिला के कान से नोचा गया सोने का झाला भी बरामद हो गया। इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी।