छत्रपति शाहू जी महाराज विश्व विद्यालय में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का आगमन हुआ। साथ में कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, शिक्षा मंत्री नीलिमा कटियार और कुलपति कानपुर विश्वविद्यालय मंच में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वो आभारी है राज्यपाल के कि सभी शिक्षा संस्थानों को सामाजिक संस्था से जोड़ने का जो कार्य किया है। सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी में जो आंगनबाड़ी की भूमिका रही है बहुत ही सराहनीय है।
कार्यक्रम में 75 आंगनबाड़ी को किट का वितरण किया गया। किट में बच्चों के खिलौने, किताबे और जरुरी चीजे शामिल है। योगी आदित्य नाथ ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जो मेहनत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने की है वह सराहनीय है।
डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर एक ग्रीन-फील्ड परियोजना : योगी
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के सुधार के माध्यम से अंत्योदय की परिकल्पना साकार होगी। कानपुर इस पहल का बड़ा माध्यम बनेगा। यह परिकल्पना पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने शुरू की थी, जिनका कानपुर से बड़ा लगाव था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उन सभी प्राचार्यो का अभिनंदन करता हूं, जिन शिक्षा संस्थानों ने इन आंगनवाड़ी को गोद लिया है। आंगनबाड़ी के माध्यम से उन कमजोर बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए आंगनवाड़ी केंद्रों का सुंदरीकरण और सुविधापूर्ण बनाना है।
हमारी राज्यपाल का निर्णय का मैं आभारी रहूंगा। मैं अपने जनप्रतिनिधियों के माध्यम आंगनवाड़ियों को गोद लेकर और बेहतर व्यवस्था बनाने का प्रयास करूंगा। उसी क्रम में उन सभी शिक्षण संस्थानों को भी सम्मानित किया गया।