लिस्बन| पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) का इंतजार आखिर खत्म हुआ और फ्रांस की इस शीर्ष टीम ने 110 चैंपियंस लीग मैचों में बाद अंतत: यूरोप की इस शीर्ष क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले किसी अन्य क्लब को फाइनल तक पहुंचने के लिए इतने मैचों का इंतजार नहीं करना पड़ा है।
किसानों को मोदी सरकार ने दी बड़ी सौगात, गन्ना मूल्य 285 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित
इससे पहले का रिकॉर्ड आर्सेनल के नाम था, जिसने 1971-2006 के बीच 90 मैच खेलने के बाद फाइनल में प्रवेश किया था। पीएसजी के लिए एंजेल डि मारिया ने एक गोल दागा जबकि दो गोल में मदद की, जिससे टीम ने मंगलवार को सेमीफाइनल में लेपजिग को आसानी से 3-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
आकाश चोपड़ा : यह सचमुच है झटका, सुरेश रैना इससे बेहतर के हकदार थे
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच ये मुकाबले दर्शकों के बगैर खेले जा रहे हैं। यह चैंपियंस लीग में 2004-05 सीजन के बाद पहली बार होगा, जब सेमीफाइनल में लियोनल मेस्सी या क्रिस्टियानो रोनाल्डो नहीं खेलेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों के क्लब बार्सिलोना और जुवेंटस लीग से बाहर हो गए हैं।