नई दिल्ली| संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सर्विेसेज की प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। 4 अक्टूबर 2020 को आयोजित हुई यूपीएससी प्रीलिम्स 2020 के आंसर की और प्रश्न-पत्र जारी किए जा चुके हैं। यूपीएससी की ओर अब किसी भी दिन सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। उम्मीद है की अक्टूबर माह के अंत तक यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे लोक सेवा आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिए जाएंगे।
यूपीएससी 2019 के रिकॉर्ड को देखें तो पता चलेगा कि पिछले साल प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 2 जून को किया गया और इसका रिजल्ट 12 जुलाई को जारी हुआ था। लेकिन इस साल मई में होने वाली परीक्षा कोरोना वायरस के चलते अक्टूबर में हो सका है। ऐसे में अब और ज्यादा देरी न करते हुए लोक सेवा आयोग इस महीने के अंत तक रिजल्ट जारी कर सकता है।
राजस्थान PTET 2020 से बीए बीएड/बीएससी बीएड के 4 वर्षीय कोर्स का काउंसलिंग शेड्यूल जारी
हालांकि यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के कट-ऑफ का अनुमान लगाना आसान बात नहीं है, लेकिन ऐसी कुछ परिस्थितियां हैं जो कि बता रही हैं कि कट ऑफ काफी नीचे रहेगा। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की बात करें तो 2018 और 2019 में इनका यूपीएससी प्रीलिम्स का कट ऑफ 98 रहा। जबकि 2017 की प्रीलिम्स में यह 105 था। 2018 में समसामायिक अध्ययन से अधिक प्रश्न से थे जबकि विषयों से कम।
अब बात करें इस साल के कट ऑफ की तो विषयों के अनुपात और अंकों में कोई बहुत भिन्नता नहीं दिखी। पिछले साल 15 प्रश्न राजनीति से थे तो इस साल 16 प्रश्न थे। पिछले साल 14 प्रश्न अर्थशास्त्र से तो इस साल भी। वहीं सामान्य विज्ञान के प्रश्न पिछले साल 7 थे तो इस साल 14 प्रश्न थे। विषय के हिसाब से देखें तो पेपर में काफी समानता दिखती है।