Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खत्म हुआ इंतज़ार, कल से शुरू होने जा रहा है KBC 13 का रजिस्ट्रेशन

The first round of season 13 of KBC ended

The first round of season 13 of KBC ended

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन जल्द लौट रहा हैं। हम सब जानते हैं अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठना किसी इंसान के लिए सपने से कम नहीं है। ऐसे में आप भी उस सीट तक पहुंच कर अपना सपना साकार कर सकते है।

 

दरअसल कल यानी 10 तारीख से केबीसी 13 के रजिस्ट्रेशन शुरु होने वाला है। अभी हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति शो के 2021 का प्रोमो कुछ दिन पहले ही सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जिसके बाद शो को लेकर फैंस में बेताबी बढ़ गई है। पिछले बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिए गए थे, जिसने सारे रिकॉर्ड टूट गए थे। इस साल केबीसी दर्शकों से भागीदारी में कई गुना वृद्धि की उम्मीद कर रहा है।

 

Mother’s day पर करीना कपूर ने दिखाया अपने छोटे बेटे का चेहरा

स्टेप 1- रजिस्ट्रेशन

सोनी टीवी पर 10 मई से केबीसी के 13वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। अमिताभ बच्चन हर रात 9:00 बजे एक नया सवाल पूछेंगे। आप इन सवालों के जवाब एसएमएस या सोनी लिव के जरिए दे सकते हैं।

 

स्टेप 2- स्क्रीनिंग

जो प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन के सवालों का सही जवाब देंगे उन्हें आगे के मूल्यांकन के लिए शो के प्रोडक्शन हाउस की टीम कॉन्टेक्ट करेगी।

नए गाने के साथ जल्द दस्तक देने वाले हैं मशहूर गायक ‘वी कपूर’

 

स्टेप 3- ऑनलाइन ऑडिशन

SonyLlV के जरिए ऑडिशन में प्रतिभागी का जेनरल नॉलेज टेस्ट किया जाएगा और एक वीडियो भी उनसे लिया जाएगा। हालांकि इस पूरे प्रोसेस को समझने के लिए सोनी लिव एप पर ट्यूटोरियल वीडियो भी उपलब्ध है।

 

स्टेप 4- इंटरव्यू

अंतिम और फाइनल राउंड में शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों का इंटरव्यू लिया जाएगा। बता दें कि पिछले बार ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ में लाइव ऑडियंस का कॉन्सेप्ट खत्म कर दिया गया था। वहीं लाइफलाइन में बदलाव किया गया था। ‘Audience Poll’ लाइफलाइन की जगह नई लाइफलाइन ‘Video A Friend’ शुरू की गई थी।

 

रजिस्ट्रेशन करने के लिए डाउनलोड करें Sony LIV एप

कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेने के लिए आपको सोनी लिव एप (Sony LIV) डाउनलोड करना होगा। शो में भाग लेने के लिए आपसे किसी तरह का पैसा नहीं लिया जाएगा। एसएमएस के जरिये भी शो का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। वहीं, नये प्रोमो में अमिताभ बच्चन कहते दिखे थे, कभी सोचा है कि आपके और आपके सपनों के बीच का फासला कितना है। तीन अक्षरों का कोशिश, तो अपने सपने साकार करने के लिए उठाइए फोन और हो जाइए तैयार।

 

Exit mobile version