Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इन्तजार खत्म इसी महीने आएगा आरआरबी एनटीपीसी का परीक्षा परिणाम

रेलवे भर्ती बोर्ड

रेलवे भर्ती बोर्ड

नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड ( RRB ) की बेहद महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षा आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) के परिणाम इसी महीने जारी होंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड ( RRB ) के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर इसकी पुष्टि की है। अधिकारी ने कहा कि बोर्ड उम्मीदवारों की सभी मांगों को मान लिया है। आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) का परिणाम पहले 15 जनवरी, 2022 को जारी किया गया था, लेकिन परिणाम में विसंगतियों को लेकर उम्मीदवारों में जबरदस्त रोष देखा गया। इसके फलस्वरूप कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन भी हुए थे। हालांकि, बाद में रेल मंत्री के हस्तक्षेप के बाद परिणाम निरस्त कर दिया गया था। साथ ही एक उच्च स्तरीय जांच और समाधान समिति गठित की गई थी।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने तकनीकी पदों के लिए 111 अभ्यर्थियों को किया पास

रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की समिति ने बीते सप्ताह में चार मार्च, 2022 को आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) भर्ती 2019 परीक्षा के परिणाम और विसंगतियों को लेकर और आरआरबी ग्रुप डी ( rrb group d) भर्ती परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों की आपत्तियों और सुझावों को संकलित कर अपनी सिफारिशों वाली रिपोर्ट रेल मंत्रालय और रेलवे भर्ती बोर्ड को सौंप दी है। जानकारी के अनुसार, समिति ने उम्मीदवारों की सभी प्रमुख मांगों को मान लिया है। इसके आधार पर तैयार सिफारिशों पर अमल करते हुए आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा रिजल्ट इसी माह जारी किए जाने की संभावना है।

रेलवे बोर्ड ने रद्द की NTPC और Group D की परीक्षाएं, जानें वजह

मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि समिति ने अपनी रिपोर्ट में भर्ती हेतु निर्धारित कुल पदों 35,281 के सापेक्ष पहले चरण में 20 गुना परिणाम जारी करने पर सहमति जताई है। यानी कि करीब साढ़े छह लाख से सात लाख उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के पहले चरण में सफल घोषित किए जाएंगे और इन्हें दूसरे चरण की आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इससे पहले 15 जनवरी को जारी हुए रिजल्ट में 3,68,000 उम्मीदवार क्वालीफाई किए गए थे। हालांकि, अब रिवाइज्ड रिजल्ट में करीब 2,50,000  और उम्मीदवार क्वालीफाई घोषित किए जाएंगे।

रेलवे ने वैकेंसी के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, यहां करें आवेदन

रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि समिति के पास तीन सप्ताह में करीब 2,95,000 सुझाव प्राप्त हुए थे। इनमें से 2,18,000 सुझाव वेबसाइट पर प्राप्त हुए। 64,000 सुझाव ई-मेल के माध्यम से प्राप्त हुए जबकि, 13,800 सुझाव रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों में प्राप्त हुए थे। बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 35,281 पदों पर होनी है। इनमें से 13 श्रेणियों के 24,281 पद स्नातकों पास उम्मीदवारों के लिए हैं जबकि, छह श्रेणियों में 11,000 पद अंडर ग्रेजुएट यानी 12वीं पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए हैं। इनमें ट्रेन असिस्टेंट, गार्ड, जूनियर क्लर्क, टाइम कीपर्स और स्टेशन मास्टर के पद शामिल हैं।

Exit mobile version